माँ
माँ
माँ के लाडलो अपनी माँ की लाज रखना,,,हो कैसी भी सूरत ,,ना परवरिश बेकार करना !!!
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
माँ के नाम की गाली ,,,ना किसी माँ के लाल को देना ,,आवेश में आकर,,ना संस्कार ,,बेकार करना!!!
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
हो सके तो अपने नाम को ,, बुलंदियों तक ले जाना,, पर किसी को गिराकर,,ना अपनी जय जयकार करना!!!
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
एक माँ की ख्वाहिश बस इतनी सी होती है,,, कोई औलाद पर न उँगली उठाये ,, इस बात का ख्याल करना!!!
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
माँ एक शब्द नहीं ,, प्रेरणा का पर्याय है!!
औलाद में काबिलियत भरने का सीधा सरल उपाय है!!!
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
