माँ
माँ
सुना है,
भगवान हर जगह नहीं मिल सकते
इसलिए भगवान ने माँ बनाई
पर मेरे लिए माँ भगवान से बढ़ कर है
क्युकी, माँ ने भगवान से मेरी पहचान करवाई।।
मेरे लिए मंदिर सिर्फ घर था भगवान का
पूजा आरती शांति,
सब कुछ मुझे मेरी माँ ने सिखाई।
भगवान सारी इच्छाएं पूरी करते है
पर मेरे लिए खुशियां ,
मेरी माँ ही लाई।
भगवान के लिए भोग मैंने बनाया
पर मेरे लिए पूरियां मेरी माँ ने ही बनाई।
