ठहराव जरूरी था
ठहराव जरूरी था
1 min
33
भाग रहे थे धन के पीछे, ख़ुशियाँ सारी बटोरने को
ख़ुशियाँ पीछे छूट रही थी, ब्रेक लगाना जरूरी था।
सब अपने में सिमटे हुए थे, मोबाईल में घुसे पड़े थे
परिवार को साथ लाने को, इक लॉकडॉउन जरूरी था।
लोकडाउन का स्पीड ब्रेकर जो आया
ख़ुशियाँ सारी संग ले आया
दादी फिर से कहानियां सुनाए
पापा नए पकवान बनाए
अपनों के की लिए वक्त निकालने को एक ठहराव जरूरी था
