STORYMIRROR

Uma Pathak

Inspirational

3  

Uma Pathak

Inspirational

माँ मुझे इस दुनिया में आने दे

माँ मुझे इस दुनिया में आने दे

1 min
630

माँ मुझे इस दुनिया में आने दे

मेरे नन्हें नन्हें पैरों से ख़ुशियाँ

लाने दे

नहीं करूंगी मैं तुझ को तंग

हर बात का होगा ढंग

इतना कर ले यकीन

बस तू इस दुनिया में आने दे


माँ मैं तेरे साथ हर काम में

हाथ बंटाऊँगी

पापा जब ऑफ़िस से आएंगे

पानी पिलाऊंगी

भाई को भी अपने साथ

पढ़ाऊँगी

दादा दादी के पैर दबआउंगी

माँ मुझे बस इस दुनिया में आने दे


माँ मैं तुझे बोझ नहीं अफसर

बनकर दिखाऊंगी

जो दहेज लेते हैं पापी उनका

अंत कर बताऊंगी

तेरी हर बात पर एतबार करूंगी

माँ मुझे इस दुनिया में आने दे


मेरे नन्हे नन्हे पैरों से ख़ुशियाँ

लाने दे

मेरी किलकारी से गूंजेगा

तेरा घर आँगन

मेरी आवाज़ से होगा तेरा

हल्का मन

पापा से नहीं मांगूंगी पैसे

भाई जो भी देगा खा लूंगी वैसे

अपने घर पर थोड़ी जगह दे दो

माँ मुझे इस दुनिया में आने दे


माँ तू भी एक बेटी है

तो क्या तू मुझे नहीं समझ पाती है

तू औरों की खुशी के लिए

मुझे ठुकरा जाती है

माँ मेरी इतनी बात मान ले

माँ मुझे इस दुनिया में आने दे


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational