माँ की लाडली❣️
माँ की लाडली❣️
- नन्ही सी मेरी जान,
तू है हम सबका अभिमान।
- माँ की लाडली,
बाबा की है तू जान।
- सभी की तू है आँखों का तारा,
जैसे मिल गया हो हमको
आसमान का एक नन्हा सा सितारा।
- कैसे शुक्रिया करूँ उस खुदा का,
जिसने मुझे तुझसे नवाज़ा ।
- नन्ही सी बेटी के रूप में,
एक फरिसता जो है आया।
- अब और क्या मांगू खुदा से ,
तेरे रूप में हर खुशी से है जो नवाज़ा।
- तू है मेरी जादू की पुड़िया,
सदा खुश रहे मेरी नन्ही सी गुड़िया ।
