माँ का ये एक रूप था
माँ का ये एक रूप था
दुर्गा, काली, खप्पर वाली,
माँ का ये एक रूप था ।
कभी थी अबला कभी सबला,
माँ का ये एक रूप था ।
कभी शहद थी कभी नीम थी,
माँ का ये एक रूप था ।
कभी वो जल थी कभी थी ज्वाला,
माँ का ये एक रूप था ।
कभी थी सेवक कभी थी स्वामी,
माँ का ये एक रूप था ।
कभी नयी थी कभी पुरानी,
माँ का ये एक रूप था ।
कभी थी बच्ची कभी थी अम्मा,
माँ का ये एक रूप था ।
