कलाम
कलाम


कलाम वो कलाम(कविता)थे
जो देश के ही नाम थे
जिये जो देश हेतु ही
किये सारे बड़े बड़े काम थे
कलाम वो कलाम थे
जो देश के ही नाम थे
दिव्य राष्ट्र भारत के
वो तो अभिमान थे
राष्ट्र भक्ति शब्द के वे
जीवित प्रतिमान थे
कलाम वो कलाम थे
जो देश के ही नाम थे
भारती के वीर पुत्र
सरल से विद्वान थे
मृत्यु ने भी वरा था यूँ
क्योंकि संत वो महान थे
कलाम वो कलाम थे
जो देश के ही नाम थे