मां एसी ही होती है।
मां एसी ही होती है।
तेरे सुख के खातिर जीती
तुझ पर न्योछावर होती है।
तेरा भविष्य बनाने को।
वर्तमान खुद का खोती है।
मां ऐसी ही होती है।
तुम हंसते हो तो वह हंसती है
तुम रोते हो तो वह रोती है।
तुम्हें सुलाती है सूखे में।
मां खुद गीले में सोती है
ये मां ऐसी ही होती है।