STORYMIRROR

Pooja Chaturvedi

Tragedy Inspirational

4  

Pooja Chaturvedi

Tragedy Inspirational

माँ बहुत याद आती है . . .

माँ बहुत याद आती है . . .

2 mins
307

जब जीवन है आसान तो क्या जरूरत यादों की

जब जीवन में वीराने हों तब माँ बहुत याद आती है

माँ बहुत याद आती है


रोज़ सुलझाती हूँ जीवन के ताने बाने

कुछ सुलझे कुछ अनसुलझे

जब जूझती हूँ जीवन से तब माँ बहुत याद आती है

माँ बहुत याद आती है


अब माँ नहीं है पास में

पर में हूँ उनसे मिलने की आस में

परमात्मा से करती हूँ विनती मिला दे मुझे मेरी माँ से 

सोचती हूँ जब मिलूंगी तो कुछ अपनी कहूंगी कुछ उनकी सुनूंगी

प्रार्थना करते करते आँसू छलक जाते है तब माँ बहुत याद आती है

माँ बहुत याद आती है


कहीं घूमने जाती हूँ हँसती और हँसाती हूँ

माँ के खिलखिलाते चेहरे की तस्वीर खड़ी सामने पाती हूँ

जब कुछ पल में ही हो जाती ओझल वह तस्वीर

तब माँ बहुत याद आती है

माँ बहुत याद आती है


 यूं तो बहुत संतुष्ट है जीवन मेरा

 पर फिर भी चैन की नींद ना आये तब माँ बहुत याद आती है

माँ बहुत याद आती है


तबियत ख़राब होने पर चिल्लाती थी माँ को पास बुलाती थी

उनकी गोदी में सर रखकर चैन से सो जाती थी

जब दर्द में भी दौड़ लगाती हूँ तब माँ बहुत याद आती है

माँ बहुत याद आती है


ये तो जीवन चक्र है प्यारे

समय का पहिया चलता है       

कल जहाँ मेरी माँ खड़ी थी वही खुद को खड़ा पाती हूँ

माँ करती हूँ ये वादा तुझसे अपने सारे फ़र्ज़ निभाऊंगी

तेरी सिखाई सीख पे चल के जग में नाम कमाऊंगी

तेरी सीख की धरोहर अपने बच्चो को दे जाऊँगी

तू नहीं तो क्या तेरी यादें रहेंगी जिंदा सदा

तब माँ बहुत याद आती है

माँ बहुत याद आती है!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy