मालूम होता अगर
मालूम होता अगर
मालूम होता अगर
ये वक्त यूँ फिसल जायेगा,
तो उस वक्त को रोक लेते
जिसमें तुम हा सिर्फ तुम ही समाये हो
मालूम होता अगर
ये धड़कने इतनी तेज दौडती
तो इन धड़कनो को हमेशा कैद कर लेते
जिसमें तुम हां सिर्फ तुमही बसते हो
मालूम होता अगर
जिंदगी इतनी रफ्तार से चलती है
तो इस जिंदगी को हमेशा के लिए अपने रुह से जोड़ लेते
जिसके हर मुस्कान की वजह तुम हो
हां सिर्फ तुम ही हो.....

