लव मैरिज या अरेंज मैरिज
लव मैरिज या अरेंज मैरिज
करना चाहते तुम लव या अरेंज मैरिज,
हमेशा ही एक-दूसरे पर भरोसा करना।
भरोसा हमेशा से रिश्ते में ज़रूरी यारों,
यदि शांति से रिश्ते चाहते हो निभाना।
ज़िंदगी में शांति रखना चाहते हो तुम,
तो इच्छाओं को काबू कर रखना तुम।
ये मन को काबू करना मुश्किल सदा,
ये मन चंचल तो काबू होना मुश्किल।
शादी के बाद एक-दूजे को समझना,
ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त साथ बिताना।
अरेंज मैरिज मे दोनों अन्जान हमेशा,
लव मैरिज में दोनों जानते ही हमेशा।
