STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Others

3  

Vimla Jain

Action Others

लव कॉन्ट्रैक्ट

लव कॉन्ट्रैक्ट

1 min
129

क्या होता है यह लव कॉन्ट्रैक्ट?

क्या प्यार में भी समझौते होते हैं?

अगर हां तो वे कैसे समझौते हैं?

जहां एक दूसरे में प्यार ना हो।

यहां एक दूसरे में विश्वास न हो।

वहां क्या प्यार है?

वह तो एक समझौता ही है।

समझौते वाली प्यार और शादियां कितनी निभती है पता नहीं।

जहां व्यवहार भी एक दूसरे से तोल तोल के किया जाए,

वहां प्यार क्या टिक पाएगा?

कब सामने वाले को बुरा लग जाए यह सोच सोच पग बढ़ाएगा।

वहां प्यार क्या टिक पाएगा ?

 मेरे ख्याल से तो नहीं नहीं नहीं। समझौते कॉन्ट्रैक्ट वाला प्यार,

प्यार नहीं समझौता है।

कॉन्ट्रैक्ट लव की मेरे हिसाब से तो होती है उम्र बहुत छोटी।

लव तो अनकंडीशनल होता है कंडीशनल नहीं।

शर्तों पर जिंदगी चलाई जा सकती है प्यार नहीं।

स्वरचित विचार



साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Action