लक्ष्य तो हर हाल में पाना है
लक्ष्य तो हर हाल में पाना है
दोस्तो,
दूर तक चलने के लिए,
पैरों में दम, होना चाहिए,
और देर तक चलने के लिए,
इरादों में दम होनी चाहिए,
न अपना कोई नियम न कानून है,
बस आगे बढ़ते जाने का ही जुनून है,
तू कितनी भी रूकावटें डाल,
ऐ जिदंगी, हम न रूकेंगे कभी,
जब तक हमारी रगों में उबलता खून है,
न मुझको अपनी कोई फिक्र,
न परिणाम की कोई परवाह,
क्योंकि मुझे लड़ते जाना है,
इन ऊँचाईयों से, और बताना हैं, इन्हें
कि कुछ लोग यहाँ हर परिस्थिति,
में आगे बढ़ने के लिए ही पैदा होते हैं।
यूँ ही आसानी से नहीं मिलती खुशियाँ,
खुशियों के लिए हर बार उस हार को हराना है,
और फिर जीत को गले लगाना है।
बस, करके रख बुलन्द हौसले तू अपने,
जिंदगी के हर मोड़ पर तुझे ही जीतना है।।
