STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Inspirational

4.7  

Vimla Jain

Action Inspirational

लक्ष्मी माता से विनती

लक्ष्मी माता से विनती

1 min
320


जय जय जय हे लक्ष्मी माता

तुम बिन कोई ना टिक पाता।

धन की देवी, कृपा बरसाओ,

सबके जीवन में सुख लाओ।

एक समान सबको तुम मिलो,

न कोई गरीब, न भूखा रहो।

सरस्वती संग जब तुम आओ,

ज्ञान और धन संग मुस्काओ।

धनवानों के सिर ना चढ़ जाओ,

जरूरतमंदों का भी ख्याल रखाओ।

मेहनत का तुम पाठ पढ़ाओ,

ईमानदारी की राह दिखाओ।

काले धन का रूप न बनो,

सच्ची कमाई में ही बसो।

जय जय लक्ष्मी माता!

सब पर अपनी कृपा बरसाओ,

निर्धनों की भी सुधि ले आओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action