लक्ष्मी माता से विनती
लक्ष्मी माता से विनती


जय जय जय हे लक्ष्मी माता
तुम बिन कोई ना टिक पाता।
धन की देवी, कृपा बरसाओ,
सबके जीवन में सुख लाओ।
एक समान सबको तुम मिलो,
न कोई गरीब, न भूखा रहो।
सरस्वती संग जब तुम आओ,
ज्ञान और धन संग मुस्काओ।
धनवानों के सिर ना चढ़ जाओ,
जरूरतमंदों का भी ख्याल रखाओ।
मेहनत का तुम पाठ पढ़ाओ,
ईमानदारी की राह दिखाओ।
काले धन का रूप न बनो,
सच्ची कमाई में ही बसो।
जय जय लक्ष्मी माता!
सब पर अपनी कृपा बरसाओ,
निर्धनों की भी सुधि ले आओ।