लकीरों वाली किस्मत
लकीरों वाली किस्मत
कहते हैं
लकीरोंं में क़िस्मत होती है
किस्मत तो उनकी भी होती है
जिनके पास हाथ नहीं होते हैं
हाथों की लकीरों पर मत जाओ
कर्म से अपना भाग्य बनाओ
इस जग में है कर्म महान
भाग्य भरोसे बैठना पाप है प्यारे इंसान
इस पाप से तुम मुक्ति पाओ
इस जग में कुछ नाम कमाओं।
