लगातार मेहनत
लगातार मेहनत
लगातार तू मेहनत कर
सफलता होगा तू नर
मंजिल का पायेगा,
तू एक दिन पत्थर
आलस्य का छोड़ घर
संवरेगा किस्मत घर
पायेगा फ़लक वर
लगातार मेहनत कर
बन जायेगा,
तू एक सफल नर
खुद पर भरोसा कर
चुका पायेगा स्व कर
जिंदगी न बना गोचर
तू है, साखी अगोचर
मेहनत की बन लहर
पायेगा साहिल घर
सोच का बन वो शिखर
हिमालय लगे छोटा भूधर
लगातार तू मेहनत कर
बना जीवन स्वर्ग से सुंदर
