क्या विकास हमें ख़ुशी देता है ?
क्या विकास हमें ख़ुशी देता है ?
पहाड़ों,नदियों,
जंगलों आदि में घूमते हुए,
बेटी ने पूछ लिया था एक सवाल।
यह विकास क्या होता है,
उसने कहीं सुना था यह शब्द,
मुझे बड़ा ही सरल लगा था सवाल।
ऊँची -ऊँची इमारतें,
सड़कें, मेट्रो,बिजली
और हवाई अड्डे यही सब हैं विकास की पहचान।
बेटी कुछ देर चुप रही,
शायद कुछ सोच रही थी।
अगर यहाँ भी विकास आ गया तो,
हमें कहीं और घूमने जाना पड़ेगा न,
विकास हमें ख़ुशी नहीं देता न।
बेटी के इस सवाल का,
नहीं था मेरे पास कोई ज़वाब,
बस मैं भी यही सोच रही थी कि
क्या विकास हमें ख़ुशी देता है ?