STORYMIRROR

Bhawana Raizada

Inspirational

3  

Bhawana Raizada

Inspirational

क्या मुझे हक़ नहीं

क्या मुझे हक़ नहीं

1 min
223

हाँ मैं मज़दूर हूँ,

क्या मुझे खुश रहने का हक़ नहीं ?


माना सुबह की लालिमा के साथ,

चल पड़ता हूँ ढूंढने रोज़गार,

नयी सुबह की नयी उम्मीद,

क्या मुझे रखने का हक़ नहीं ?


तपती धूप और बहता पसीना,

झुकी कमर उस पर लदा बोझा,

गिलास भर पानी और दो रोटी,

क्या मुझे खाने का हक़ नहीं ?


कड़ी मेहनत के बाद जो मिलती,

खून पसीने की गाढ़ी कमाई,

घर पर पत्नी, बच्चों की आँखें,

क्या मुझे चमकाने का हक़ नहीं ?


न कोई छुट्टी, न कोई आराम,

जीवन में बस काम ही काम,

इस काम के बदले चार खुशी,

क्या मुझे बटोरने का हक़ नहीं ???



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational