क्या करें ?
क्या करें ?


हमने तो बस यूँही मुँह मोड़ा था
जल गए आप तो हम क्या करें ?
हमने तो बहुत कोशिश की मुँह छुपाने की
बीच सड़क आप मिल गये तो हम क्या करें?
रुख सारे बदल दिए हवाओं के हमने
खुशबू फिर भी हमारी आए तो हम क्या करें ?
याद तो हम ने कभी नहीं किया
नींद आपको ना आए तो हम क्या करें?
कुरेद कुरेद ज़ख्म हम ख़ुद को देते है
खून थोड़ा सा आपका भी निकले तो हम क्या करें?
इन दिनों तो हम सांस भी नहीं लेते
धड़कन सुनाई दे आपको तो हम क्या करें ?
मोहब्बत तो हमने आपसे बेइंतहा की थी
आप इसे मसलन समझे तो हम क्या करें ?
कहते है इश्क़ इंसान को बिगाड़ देता है
आपने तो इश्क़ को ही बिगाड़ दिया तो हम क्या करें?