Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

darshit vasani

Romance

2  

darshit vasani

Romance

चाहत है हमारी ।

चाहत है हमारी ।

1 min
343


यार यह कोई !

अपना सा मिलता ही नही है , 

बस तू मिल जाए यही चाहत है हमारी।


यार बात हर कोई!

अपनी वाली से हरदम करता है,

थोड़ी सी बात करने की भी चाहत है हमारी।


यार वो दोनों कैसे !

हाथों में हाथ डाले चलते हैं ,

बस ऐसे ही साथ चलने की चाहत है हमारी।


यार तू भले ही !

खिड़की से बारिश को देख,

उस बारिश में भीगने की चाहत है हमारी।


यार तू कितनी ! 

भी बातें एक साथ कर ले,

बस यूँही सुनते रहने की चाहत है हमारी।


यार यू तो में !

चाँद नहीं हूं, पर कहोगे एक बार

तो अमावस में भी मिलने की चाहत है हमारी।


यार ये सब !

तुम पढ़ लेना, क्योंकि साथ

ज़िन्दगी सारी गुज़ारने की चाहत है हमारी।


 

           



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance