STORYMIRROR

Gurwinder Singh

Tragedy

3  

Gurwinder Singh

Tragedy

क्या कहें

क्या कहें

1 min
268

वो अगर हमसे दूर चले जायेंगे

हमें ही नही खुद को भी दुख पहुंचाएंगे

दुनिया भर की खुशियां किसके लिए लायेंगे

महफिल में रहकर भी तन्हा हो जायेंगे

दुःख तो बहुत होगा पर शिकायत नहीं कर पाएंगे

सोचते रहेंगे दिन और रात

फिर आखिर में इस कदर पछताएंगे

वापस हमारे पास आने का खयाल तो मन में लायेंगे

और उस दिन हम बहुत दूर चले जायेंगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy