क्या कहें
क्या कहें
वो अगर हमसे दूर चले जायेंगे
हमें ही नही खुद को भी दुख पहुंचाएंगे
दुनिया भर की खुशियां किसके लिए लायेंगे
महफिल में रहकर भी तन्हा हो जायेंगे
दुःख तो बहुत होगा पर शिकायत नहीं कर पाएंगे
सोचते रहेंगे दिन और रात
फिर आखिर में इस कदर पछताएंगे
वापस हमारे पास आने का खयाल तो मन में लायेंगे
और उस दिन हम बहुत दूर चले जायेंगे।
