"कवि और लेखक"
"कवि और लेखक"
कविता ह्रदय की विषयवस्तु है,
भावनाओं की अभिव्यक्ति है।
शब्दों की कला है,
मां शारदा की दी शक्ति है।
निबंध का संबंध मस्तिक से है,
विचार करने से,और निष्कर्ष से है।
लेखक अंतर्मन में सोचता विचारता है।
मनन करता,उडेड़ता,बुनता,
फिर निबंध में उतारता है।।
