कुदरत और फूल
कुदरत और फूल
डाली डाली फूल खिले फूल उत्साह
उमंग देश परिवेश का शुभ आगमन बताएं !
कलियों फूलों पर मकरंद की गूंज गायन
प्रेम प्यार की दुनिआ का प्रातः राग सुनाये !
जीवंत जीवन का व्यवहार डाली डाली
खिला फूल मुस्कानो का चमन बहार !
खिले फूल मधुर मिलन का सत्कार
शब्द शहद जीवन सत्यार्थ !
खिले फूल नव कोपल
अरमानों का अंदाज़ बताएं !
डाली डाली फूल खिले आम की मंजरी रस
आनंद का आभास खिले फूल का अंदाज़ आगाज़ !