कुछ दिनों का प्यार
कुछ दिनों का प्यार


मेरी जिंदगी में लाया
खुशियों की बहार था
जिसके लिए दिल मेरा
इस कद्र बेकरार था।
प्यार में जिसके दिल मेरा
मिटने को तैयार था
और कितना लिखूँ उसके बारे में
वो कोई हमसफ़र नहीं
वो तो कुछ दिनों का प्यार था।
आई जब जरा सी मुसीबत
वो मुझे छोड़ने को भी तैयार था
मैं टूट गई उसके प्यार में
वो मुझे तोड़ने को भी तैयार था।
आखिर और कितना लिखूँ
उसके बारे में।
वो कोई हमसफ़र नहीं
वो तो कुछ दिनों का प्यार था।