STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Inspirational

3  

राजेश "बनारसी बाबू"

Inspirational

क्षत्रपति शिवाजी महाराज

क्षत्रपति शिवाजी महाराज

1 min
187


जिनकी युद्ध प्रणालियां आधुनिक युग ने अपनाया था

जिनकी शौर्य कथा की गाथा हर युग में छाया था

मुगलों को अकेले चुनौती देकर सल्तनत का शान बचाया था

19 फरवरी को जन्म लिया महाराष्ट्र का शान बढ़ाया था

16 साल के उम्र में तोरण पर विजय प्राप्त किया

अपनी विजय कीर्ति के साहस से सबके मन को आश्चर्य से भर दिया 

अपनी मातृ भूमि पर वर वर जाना हम सबको बतलाया था

अफजल खान को चतुराई से मारा मुगल सेना को मौत की नींद सुलाया था

कोंडाना किला पर विजय प्राप्त किया 

अपने पराक्रम से दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिया

उनके युद्ध कौशल की नीति सबके लबों पे छाया था

शिवाजी एक कुशल सेनानायक व

कुशल कूटनीतिज्ञ और सच्ची देशभक्ति दिखलाया था

अपनी देश भूमि की रक्षा के लिए 

औरंगजेब को भी आंख दिखाया था

19 फरवरी के जन्मदिवस पर हम देशभक्त महाराज क्षत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते है

उनके युद्ध कौशल और देशभक्ति को हम याद करते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational