STORYMIRROR

Sheetal Agarwal

Inspirational

4  

Sheetal Agarwal

Inspirational

क्षणभंगुर

क्षणभंगुर

1 min
285

हवा की रवानगी सी

बहती जाएं सांसें

ठन्डे झोंके सी आएं

गुनगुनी धूप सी जाएं


हर सांस कोई दास्तां सुनाए

क्षणभंगुर्ता के राज़ खोल जाए


अनित्य है यह जीवन, यह देह

अनित्य हैं सुख-दुख सारे

जान ले, मान ले,

इस सच को प्यारे


तोड़ आसक्ति के घेरे

मुक्त होता जा रे

जिस मिट्टी से आया है

उसी में मिलना है रे


थामे इस सच की डोर

बढ़ तू मंज़िल की ओर

छोड़ मीठी यादों का बोरा

तोड़ आसक्ति का घेरा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational