STORYMIRROR

Deepak Dixit

Abstract

3  

Deepak Dixit

Abstract

करोना नामहै पर इसनेतो करदिखाया

करोना नामहै पर इसनेतो करदिखाया

1 min
153


करोना के खौफ ने आदमी को

क्या से क्या बना दिया 


लोगों को घरों में रहना सिखा दिया 

अपना खाना खुद बनाना सिखा दिया 

दुश्मनी भूल कर सारी दुनिया के मुल्कों को

एक साथ मिल कर काम करना सिखा दिया 


फालतू का घूमना फिरना बंद करा दिया

बेवजह की खरीदारी को बंद करा दिया

वह करोना तूने तो साफ सफाई का महत्त्व 

सबको अच्छी तरह से समझा दिया


नाम करो - ना है तो क्या हुआ 

जो कभी न कर पाए तूने वो सब करवा दिया 

अपने नाम के अर्थ के उलट जाकर 

वाह करोना तूने ये सब क्या करा दिया !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract