करोना नामहै पर इसनेतो करदिखाया
करोना नामहै पर इसनेतो करदिखाया
करोना के खौफ ने आदमी को
क्या से क्या बना दिया
लोगों को घरों में रहना सिखा दिया
अपना खाना खुद बनाना सिखा दिया
दुश्मनी भूल कर सारी दुनिया के मुल्कों को
एक साथ मिल कर काम करना सिखा दिया
फालतू का घूमना फिरना बंद करा दिया
बेवजह की खरीदारी को बंद करा दिया
वह करोना तूने तो साफ सफाई का महत्त्व
सबको अच्छी तरह से समझा दिया
नाम करो - ना है तो क्या हुआ
जो कभी न कर पाए तूने वो सब करवा दिया
अपने नाम के अर्थ के उलट जाकर
वाह करोना तूने ये सब क्या करा दिया !