STORYMIRROR

Neerja Sharma

Inspirational

4  

Neerja Sharma

Inspirational

करोना को हराएँगें

करोना को हराएँगें

1 min
458

करोना को हराएँगे

दुनिया को दिखलाएँगे

जो ठान लेते हैं मन में

करके वो दिखलाएँगे

करोना को हराएँगे।


जो बातें दुनिया सीख रही

वो संस्कृति हमारी ही है

नमस्ते को जो अपना रहे

वो पहचान हमारी है

करोना बचने की तैयारी है।


योग साधना आयुर्वेद

दुनिया जिसको सीख रही

भारत भूमि सदियों से ही

है इसको सब में सींच रही

रोग प्रतिरोधकता बढ़ा रही।


संकल्प हमने ले लिया

करोना को हम हराएँगें

सब सुखों को त्यागकर

घर में ही रह जाएँगे

सब तरीके अपनाएंगे।


कुछ की बेवकूफियों से

सबक यह हम सीखेंगें

बहुत जरूरी हो तो ही

घर से बाहर जाएँगे

मीटर की दूरी रखेंगे।


जितना सोचा उतना आसान नहीं

अब तो डाक्टर नर्स भी परेशान

हर एक की जिम्मेदारी हो गई डबल

वैक्सीन कोई नहीं पर कर रहे प्रयत्न

करोना को हराना बस लग गई है लग्न।


जब हौसलों में उड़ान हो

परों पर अपने विश्वास हो

तो जंग जीतनी आसान है

यही अब हमारा निशाना है

करोना को देश से भगाना है ।


सब मिलकर यदि करेंगे प्रयत्न

करोना को होना पड़ेगा पस्त

देश बचेगा होने से विध्वंस

योग साधना को लेकर संग

जीत जाएँगे हम ये जंग ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational