करोना कह रहा इन्सान से
करोना कह रहा इन्सान से
करोना कह रहा इन्सान से
देखो मैं हूँ कितना बलशाली
कर दूंगा इंसानो को खत्म
मैं रेहता हूँ जहाँ मैं चाहूँ
रोक सकता मुझे कोइ नही
मैं हूँ बलशाली
मैं हूँ करोना प्रभावशाली!
मैं खत्म कर दूंगा पूरे जहाँ को
अपना राज फैलाऊँगा
मैं हूँ राजा इस दुनिया का
रोक सकता मुझे कोइ नही
इन्सान तब बोला करोना को
मत कर इतना घमंड
बहुत पछ्ताएगा
रावन का घमंड नही रहा
तू क्या चीज है
आज हमारी बारी ही सही
कल तेरी बारी आएगी
देखते हैं तब क्या करेगा
जब तुझे मारने की प्रभावशाली वैक्सीन आएगी!
