करोना दूर भगाना है
करोना दूर भगाना है
करोना दूर भगाना है
भारत को बचाना है
एक राष्ट्र एक धर्म है
सबको मिलकर साथ आना है
जीवन के हर पहलुओं से
समाज को जागृत करना है
राष्ट्र भक्ति के रंगों में रंग के
जीवन को स्वर्णिम बनाना है
सबको साथ मिलकर लड़ना है
भारत को करोना से छूट दिलाना है
एक ही देश एक ही नारा
एक समृद्ध इतिहास बनाना है
साफ सफाई से रहना है
करोना मुक्त देश बनाना है
जीवन के इन सुनहरे पलों को
सुन्दर समृद्ध बनाना है
नाश कृतियों से दूर रहना है
करोना दूर भगाना है
अपनी संस्कृति अपनाना है
किसी से हाथ नही मिलाना है
जीवन को खुशहाल बनाना है
सबसे प्रणाम अभिवादन कराना है
माँ भारती के संस्कृति
समृद्धि के राह पर चलना है
करोना दूर भागाना है
देश स्वस्छ समृद्ध पे लाना है
जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति रहेगा
भारत को इस दुष्प्रभाव से
हम सभी को मिलकर
सामना करना है
करोना दूर भागाना है
स्वच्छता हमे अपनाना है!
