STORYMIRROR

Mayank Kumar

Inspirational

4  

Mayank Kumar

Inspirational

करोना आया है

करोना आया है

2 mins
385

कुछ मौतें हुई है उससे हमें सीखना है

कैसे जीना यह जीवन उसे जानना है

अब सारी बेहोशी को छोड़कर हमें

खोज निरंतर उस जीवन का करना है

जिस जीवन में खूब संतुलन हो

उस संतुलन में सब जीवन हो

उस जीवन को फिर से चुनना है

कुछ मौतें हुई है उससे हमें सीखना है


मानता हूं करोना आया है किसी बेताल सा

विक्रम समझ कर हमारी पीठ पर वह चढ़ा है

ना जाने कितनी कहानियां है उसकी

जिसे शांत चित्त होकर बस सुनना है

इस आशा के साथ कि प्रश्न तीखे होंगे

जिसका उत्तर न फीका हो जाए

अगर हमारी भूल हो गई उत्तर में,

तो फिर वह विकराल हो जाएगा

इसलिए उत्तर में न्याय जरूरी है

कुछ मौतें हुई है उससे हमें सीखना है


पर यह भी संकट है कि मौन रहना जरूरी है

और ऐसे पथ पर चलना है जहां कोई न हो

तो क्यों ना ऐसी परिस्थिति में हम बुद्ध सा हो जाएं

जहां पर विचारों के बीच रिक्त स्थान खूब सारा हो

शायद करोना भी यही चाहता है हमसे आज

हां माना बाधा बहुत होंगे हमारे राहों में

लेकिन, बुद्ध सा बनना कोई खेल नहीं

परंतु बुद्ध बनना उतना भी मुश्किल नहीं

कुछ मौतें हुई है उससे हमें सीखना है


करोना बेताल सा आया है हमें विक्रम समझ कर

तो थोड़ा उठापटक हमारे उसके बीच होंगे ही

लेकिन, जैसे ही जीवन के भीतरी आयाम खुलेंगे

बाहरी आयाम की सारी उलझन सुलझ जाएगी

तब हम विक्रम सा बेताल रूपी करोना को

प्रकृति रूपी तांत्रिक के चरणों में अर्पित कर देंगे

जिससे सबको न्याय मिलेगा, प्रकृति को संतुलन

किसी के आवास पर न किसी का अतिक्रमण होगा

सबका जीवन उसका सिर्फ उसका होगा

कुछ मौतें हुई है उससे हमें सीखना है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational