STORYMIRROR

Anita Sudhir

Inspirational

2  

Anita Sudhir

Inspirational

करना ही होगा

करना ही होगा

1 min
245

भारत माँ की संतानों को, कदम बढ़ाना ही होगा।

कर्तव्यों का पालन करके, वचन निभाना ही होगा ।।


विपदा बाहर से आये तो, उसको हम पार लगाते।

घर के भी गद्दारों को अब, मार भगाना ही होगा।। 


आयुष्मान योजना का अब, बुरा हाल होता देखो।

रहें नाम फर्जी है उसमें, दंड दिलाना ही होगा ।।


भ्रष्टाचार योजना चलती, नाम गरीबों पर खाते।

सुधारने को सड़ी व्यवस्था, जोर लगाना ही होगा ।।


साथ युग पुरूष का जब रहता, कदम बढ़े सच्चाई से 

एक अकेला क्या कर सकता, साथ निभाना ही होगा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational