करना ही होगा
करना ही होगा
भारत माँ की संतानों को, कदम बढ़ाना ही होगा।
कर्तव्यों का पालन करके, वचन निभाना ही होगा ।।
विपदा बाहर से आये तो, उसको हम पार लगाते।
घर के भी गद्दारों को अब, मार भगाना ही होगा।।
आयुष्मान योजना का अब, बुरा हाल होता देखो।
रहें नाम फर्जी है उसमें, दंड दिलाना ही होगा ।।
भ्रष्टाचार योजना चलती, नाम गरीबों पर खाते।
सुधारने को सड़ी व्यवस्था, जोर लगाना ही होगा ।।
साथ युग पुरूष का जब रहता, कदम बढ़े सच्चाई से
एक अकेला क्या कर सकता, साथ निभाना ही होगा
