STORYMIRROR

Kumar Kishan

Abstract

3  

Kumar Kishan

Abstract

कर्मवीर

कर्मवीर

1 min
331

चलता जा तू अपनी

मंजिल की तरफ

बनकर राहगीर

मत सोच यह

दुनिया क्या कहेगी


क्योंकि, तू है एक कर्मवीर

कर्मवीरों को ही यह

दुनिया नायक मानती हैं

और,हर राष्ट्र कर्मवीरों से ही

फलता-फूलता हैं


दिखा तू दुनिया को ताकत

अपनी मंजिल पाकर

क्यो निराश हो रहा तू ?


अपनी असफलता पर

उठ,बढ़ अपनी मंजिल की तरफ

मत भूल कर्मवीर है तू

फिर सफलता भी खुद

आएगी तेरी तरफ


देख यह प्रकृति अपनी

लक्ष्य की पूर्ति में लगी है

सचर-अचर जीव भी अपने

कर्मो में कर्मरत हैं


तू तो मानव हैं,

तुझमे हैं अदम्य साहस

अतः चलता जा तू

अपनी मंजिल की तरफ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract