कर्म अनेक, एहसास एक
कर्म अनेक, एहसास एक
सर्पदंश का एहसास होता है जब....
अपना ही कोई देशवासी
विदेशी की गुप्त मदद कर
देश से शत्रुता निभाता है...
सर्पदंश का एहसास होता है जब..
राह चलते युवा कोई
किसी महिला को देख
अनर्गल सा कोई गीत गाता है।
सर्पदंश का एहसास होता है
जब भाई भाई रिश्तों की मर्यादा भूल
वारिसाना हक़ के लिए
एक दूजे के खून का प्यासा हो जाता है।
सर्पदंश का एहसास होता है
जब बलवान कोई
अपने रुतबे के बल पर
निर्बल पर रौब जमाता है।
सर्पदंश का एहसास होता है
जब अपना घर परिवार
छोड़कर पुरुष कोई
पर स्त्री समागम जाता है।
सर्पदंश का एहसास होता है
जब रोटी के टुकड़ों के लिए
तरसता कोई गरीब लाचार
और कोई पैसों का अम्बार लगाता है।
सर्पदंश का एहसास होता है
जब देश का नागरिक कोई
अपने हिस्से की ज़िम्मेदारी
निभाने से बाज आता है।
सर्पदंश का एहसास होता है
जब पढ़ा-लिखा नौजवान कोई
डिग्रियां लेकर भटकता हुआ
दर दर की ठोकरें खाता है।
सर्पदंश का एहसास होता है
जब अपना ही अज़ीज़ कोई
मुंह सामने ज़ुबां में मिश्री घोल
पीठ पीछे नश्तर चलाता है।
सर्पदंश का अहसास होता है
जब गुमराह युवाओं का जत्था कोई
सार्वजनिक सम्पत्ति को
नुकसान पहुंचाता है।
सर्पदंश का एहसास होता है
जब जवान बेटा कोई
सेल्फी लेने के खुमार में
गहरे पानी में समा जाता है।
सर्पदंश का एहसास होता है
जब बेटी कोई रो-रो कर
मैके की चौखट पर आती है
या उससे पहले ही दहेज की भेंट चढ़ जाती है।
