STORYMIRROR

Monika Jayesh Shah

Comedy Inspirational

4  

Monika Jayesh Shah

Comedy Inspirational

करेला और नीम

करेला और नीम

1 min
408

करेला भी कड़वा नीम भी कड़वा

यही सत्य है दोनों की काया !

करेला और नीम दोनो ही कड़वे

मगर जीवन के लिए सत्व है !


करेला है भाजी तो नीम की हैं पत्ती

दोनो की अपनी– अपनी माया है !

कभी चटनी बनाओ कभी पीस डालो !

कभी सब्जी बनाओ कभी नुस्ता चबा जाओ;


जुबान को कड़वा करता है पर दिल को अच्छा रखता है !

है दोनो में बहुत गुण फिर भी है दोनों कड़वे बूम !

अब दोनो का क्या कहना डाईबिटिस का हैं गहना !

शुगर को करे कंट्रोल यही हैं उसका जीवन में मोल !

खाते जाओ करेला और नीम जीवन बनाओ अपना खुशहाल !


चलो करते खत्म कविता यहां वरना लिखते–लिखते हो जायेगा हमारा बेहाल !

करेला और नीम खाकर कर लो आप भी जीवन महान !

यहीं है दोनों का सम्मान हमारी कविता में दोनो का गुणगान !

धन्यवाद कहते हम जीवन में हस्ते मुस्कराते रहो


और करेला नीम कडू सही खाकर करलो अपनी मीठी जुबान !

अंत करते हम यही कविता में करेला नीम का ज्ञान !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy