STORYMIRROR

कोशिश

कोशिश

2 mins
27.9K


ज़िंदगी की हसीन रातों में,

भविष्यात्मक ख्वाबों के बरसातों में,

ज़िंदगी के दुखों और तनहाइयों से दूर-एक नई दुनिया बसाने की कोशिश की है|

कॉलेज के उस क्राउड में, क्लाससेज के इस खालीपन में,

परिवार से दूर अकेले फ्लैट के एक कमरे में

एक नया जहाँ बसाने की कोशिश की है |

भविष्य की चिन्ता सताये हुऐ,

भविष्य को कल्पनावादी बनाते हुए,

बस की अकेली उस भीड़ में,

संसार से थोड़ी खुशियाँ चुराने की कोशिश की है|

मेट्रो सिटी की इन अंधेरी रातों के उजालों में,

इन गर्दिश के सितारों को चमकाने में,

अपने आप को सितारा बनाने की कोशिश की है|

पार्क की इन ठंडी हवाओं में,

बाग के इन इठलाते फूलों में,

रातों के अँधेरे और दिनों के उजालों में,

थोड़ा सा उजाला ढूढ़ने की कोशिश की है|

झूठी दुनिया की इस खुद की परछाइयों में,

सच्चाई पर इस घनघोर घटा को खुद से मिटाने में,

रोशनी की एक अनमोल किरण को खुद से जलाने में,

अपने आप को ज्वाला बनाने की कोशिश की है|

कभी मन्दिरो की घंटियों में तो कभी दीपक की लौ में,

कभी छोटे बच्चे की मासूम मुस्कान में,

तो कभी माँ की गोद की छाँव में,

हमेशा से ही खुद को पहचानने की कोशिश की है|

नामुमकिन को मुमकिन करने में,

नफ़रत की इस दुनिया को प्रेम से भरने में,

एहसासों को हकीकत करने में,

लंबे रास्तों का राही बनकर एहसास की उस मंज़िल को पाने की कोशिश की है|

फूलों की बेआवाज़ खुशबुओं में,

तोड़ने वालों की नीयत को जानने में,

उस माली के दुखों को समझने में,

खुद को एक पौधा बनाने की कोशिश की है|

जिंदगी की इन तेज हवाओं में,

उड़ते हुए परिन्दे को देखकर,

कभी मंदिर तो कभी मस्जिद पर बैठने की कोशिश की है| 

उतार-चढ़ाव की इस दुनिया में,

पल-पल भारी इस दुनिया में,

ज़िंदगी में एक नया सवेरा लाने की कोशिश की है|


Rate this content
Log in

More hindi poem from Shakti Mishra

Similar hindi poem from Fantasy