STORYMIRROR

Bhoop Singh Bharti

Abstract

4  

Bhoop Singh Bharti

Abstract

कोरोना

कोरोना

1 min
320

ओम जय वायरस कोरोना,

स्वामी जय वायरस कोरोना

जहाँ से तू है आया, वहीं जाकै मरो ना


कोरोना का दानव, देखो बड़ा ही कसूता

उसको ही खा जाता, जो भी उसे छूता

घर के अंदर रहना, फिर इससे डरो ना

ओम जय वायरस कोरोना।


खांसी जुकाम ढ़मचरा, इसके लच्छण भाई

मेघनाद सी माया, आज दुनिया भरमाई

बणी नहीं सै दवाई, बस यो ही सै रोना

ओम जय वायरस कोरोना।


पंछी और मवेशी, देखो है स्वछंद

कुदरत का कहर ये, माणस घर म्ह बंद

साफ सफाई रखकै, साफ करो कोना कोना

ओम जय वायरस कोरोना।


प्रेम का है ये दुश्मन, तोड़ै भाईचारा

इटली चीन अमरीका, हारा जग सारा

भारत म्ह ये आया, जड़ तै इसे खोना

ओम जय वायरस कोरोना


इसका एक इलाज सै, चेन इसकी तोड़ो

करो हाथ जोडकै नमस्ते, हाथ मिलाना छोड़ो

कहै भारती लोगों, हाथ साबण तै धोना

ओम जय वायरस कोरोना, स्वामी जय वायरस कोरोना

जहाँ से तू है आया, वहीं जाकै मरो ना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract