STORYMIRROR

Vijaykant Verma

Inspirational

2  

Vijaykant Verma

Inspirational

कोरोना में भी मुस्कुरायें

कोरोना में भी मुस्कुरायें

1 min
175

कोरोना में भी मुस्कुरायें

गर निम्न उपाय अपनायें,

ताजा पौष्टिक भोजन खाएं

अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए।

भीड़ में जाने से बचें

अगर हो आपको खांसी बुखार

लापरवाही बिल्कुल न करें

अस्पताल जाने से न घबराएं

बिना मास्क किसी के समीप न जाएं।

पहले धोयें साबुन से हाथ

फिर छुए आंख मुंह और नाक

खांसी में होते हैं वायरस

छींकने से पूर्व कपड़ों से मुंह जरूर ढकें।

इस्तेमाल किये गए टिश्यू कूड़ेदान में फेंके

कोरोना की दवा जब तक ईजाद नहीं होती

हर पल रहे सजग और सतर्क।

क्योंकि सतर्कता और सुरक्षा

यही है कोरोना की सर्वोत्तम दवा

यही है कोरोना का सर्वोत्तम इलाज..!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational