कोरोना को भागना है
कोरोना को भागना है
आओ एक मुहिम चलाए
मिलकर कोरोना को भगाए
इससे क्या घबराना है?
इससे मिलकर लड़ना है
हम मानव जब बल लगाएंगे
कोरोना जैसी महामारी
से जीत जाएंगे
बस, इस बात का ध्यान रहे
स्वच्छता को अपनी साथी बनाए
एक दूसरे से हाथ ना मिलाए
केवल प्रेम से अभिवादन करें
तो निश्चित ही हम जीतेंगे
बच्चें, बूढ़े और युवाओं को
ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें
अफ़वाहों को ना फैलाए
आओ फिर ऐसा प्रयास करें
