STORYMIRROR

Binod Murmu

Tragedy

2  

Binod Murmu

Tragedy

कोरोना का क़हर

कोरोना का क़हर

2 mins
168


आया है विदेशों से 

या आया है देशों से

सब पर छा गया है

कोरोना का कहर 

तेजी से फैला रहा ज़हर।


लक्षण हैं इसके

खांसी जुकाम सर्दी

प्रवेश करता है पहनकर,

भीड़ भड़ाके की वर्दी।


मन में मुझे लगता है

कोरोना वायरस अपने से 

उतना नहीं फैला है

जितना हम लोगों ने फैलाया है।


हमने व्हाट्सएप द्वारा फैलाया है 

हमने फेसबुक द्वारा फैलाया है

हमने इंस्टाग्राम द्वारा फैलाया है

हमने स्टेटस डाल कर फैलाया है।


मैसेज आया व्हाट्सएप पर

कोरोना वायरस एक महामारी

देखकर सुनकर इन ख़बरों को

सब के मन दिल में छापामारी।


बचाव का नया नया उपाय सुझा

विभिन्न धार्मिक स्थलों में हुआ पूजा

कोई करेला कड़वा शरबत पी गया

कोई हरिया दारु घर का नुस्खा पी गया।


कोरोना वायरस से नहीं डरना 

कोरोना वायरस से लड़ना है 

मोबाइल पर कॉलर ट्यून संदेशों पर

हमें भी अमल करना है।


साफ सफाई का ध्यान देना है

साबुन का इस्तेमाल करना है

अपने परिसरों को साफ साफ कर धोना है

अपने हाथों को धो धोकर साफ करना है।


भीड़-भाड़ से वंचित होना है

उपायों से संचित होना है

अपने व्यवहार में लगा देना है

कोरोना वायरस को दूर भगा देना है।


इन निम्न तरीकों से ही

कोरोना घर का जड़

अपने धड़ से अलग हो जाएगा

अपने उद्गम स्थान वापस जाएगा।


जबसे कोरोना का प्रकोप आया 

तब से सबके मन में डर छाया 

उससे बचने के लिए उपाय सूझा

रहो अपने में और सबसे दूजा।


सरकार द्वारा घोषणा हुई

सबसे बड़ी घोषणा हुई

सबके लिए घोषणा हुई

"बंद बंद" भारी सभा समारोह बंद।


स्कूल कॉलेज सिनेमा हॉल बंद हो गया

स्कूल के विद्यार्थी अपने घर को चले 

बड़ी-बड़ी सभा आयोजन में ताला लगी

धार्मिक पूजा स्थलों में भी बंद की घंटी बजी।


कोरोना वायरस मुद्दा बन गया 

कोरोना वायरस कारण बन गया

कोरोना वायरस अनबन हो गया

कोरोना वायरस सब प्लान बिगड़ गया।


नया-नया सुझाव अपनाया गया

दूरी बनाए रखें एक दूसरे से

मत छूना अभियान शुरू हुआ

क्योंकि कोरोना वायरस यही जंक्शन है।


यह सब देखता हूं तो मान जाता हूं

यह नियम सबों पर लागू है

यह भी मैं मानता हूं

लेकिन स्वास्थ्य केंद्र अस्पतालों में 

सेवा देने वाले कौन हैं।


हॉस्पिटल स्वस्थ केंद्र के डॉक्टर कौन हैं?

स्वास्थ्य केंद्र के नर्स कौन हैं,

सब कुछ बंद होने के बाद भी

अब भी हॉस्पिटल बंद नहीं है।


अन्य विभाग वाले तो छुट्टी में चले गए

स्कूल से बच्चे भी छुट्टी में चले गए

बड़े-बड़े संस्थान के भी छुट्टी में चले गए

प्राय: प्राय: सब छुट्टी में चले गए।


लेकिन अब भी डॉक्टर लोग अपने सेवा में

लेकिन अभी नर्स लोग अपने सेवा में

स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी अपने सेवा में

लगे हैं लगन से, मग्न से देश की सेवा में।


"दूरी बना के रखें", उपाय सुझाव के तौर

लेकिन डॉक्टर नर्स, हमेशा रोगियों के साथ

लेकिन डॉक्टर नर्स, अब भी रोगियों को छूते हैं

सबको, देश को, दुनिया को, स्वस्थ्य में जुटे हैं

सबको, देश को, दुनिया को, इलाज में जुटे हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy