कोरोना: आत्ममंथन का समय
कोरोना: आत्ममंथन का समय


कोरोना के
दस्तक के बाद
पृथ्वी ने
बंद कर दिया घूमना,
सभी देशों में बंद है
लोगों का अपने घरों से निकलना।
मौत का खौफ
धड़कनों को इस कदर
मसल रहा है
कि पूरी दुनिया ने
अपने-अपने आराध्यों से
उनके घर जाकर
मिलना तक बंद कर दिया है।
इस हड़कम्पी माहौल में
कुछ नाम
जो लगातार कांप रहे हैं
सबके होठों पर-
वो हैं
अच्छे अस्पताल
अच्छे डॉक्टर और कुशल नर्स।
मेरा एक पीड़ित मित्र
अस्पताल खोजने की यात्रा में
आ गया है
घर से बहुत दूर।
रास्ते में
उसे मिले हैं
कोई बीस से पच्चीस मंदिर
सड़क किनारे दिखे
चार से पांच बड़े मस्जिद भी
वह बहुत व्याकुल है
हर बार हाथ जोड़कर
शीघ्र अस्पताल तक
पहुँच जाने की दुआ मांग रहा है।
पर अभी अभी
एक हल्की स्मिति ने
उसके चेहरे को सहलाया है
उस गुरुद्वारे के बगल में
एक अस्पताल भी है
अभी किसी बाबा ने उसे बताया है।।