STORYMIRROR

Shwetank Singh

Others

2  

Shwetank Singh

Others

दिल्ली में धुंध

दिल्ली में धुंध

1 min
120

मैं चाहता हूँ

तुम्हें ढक लेना,

तुम्हें अंदर से

जिंदा रखने के लिए

जरूरी है

इन हवाओं से

पूरी तरह महफूज रखना

जिनकी रंगतों के लोभ में

तुम दिल्ली चले आए थे।

खेतों से जो ऑक्सीजन

ठूँसकर लाए थे फेफड़ों में

अब वो

दुकानों में मिलने लगी है

वोटों का बाजार

सजता तो बहुत दूर था

पर उनके बिकने की छाप

यहाँ साफ दिखने लगी है।



Rate this content
Log in