कोई नहीं चाहता
कोई नहीं चाहता
कोई नहीं चाहता खुद को बदलना
वक्त हालात लोग बदलने को मजबूर कर देते हैं ं
कोई नहीं चाहता उदास होना या रहना
स्थिति परिस्थिति उदास होने पर मजबूर कर देते हैं ं।
चलो सब पीछे छोड़ अब खुद को बेमिसाल बना लेते हैं ,
सारी मजबूरियों को परे कर देते हैं ं
चलो अपने लिए एक बेहतर दिन बनाते हैं ं
एक सुनहरी रात सजाते हैं ं
जीवन को खुशियों से भर लेते हैं ।।
