कलम की ताकत
कलम की ताकत
कलम की ताकत जब आ जाए हाथ
चाहे किसी को न्याय दिलाना हो
मन में एक विश्वास जगाना हो
कभी मुश्किल पड़े घबराना नहीं
जो मुंह से बोल न पाओ
लिख कर रखना अपनी बात
फिर देखना कलम की ताकत
कैसे दिलाएगी हर समस्या से निजात
कम नहीं है इसकी ताकत
जब मिले तुम्हें गैरों का साथ
दुख दर्द का साथी एक ही होय
निकालो सदा मन की भड़ास
कलम की ताकत के आगे
अच्छे अच्छे सूरमा चकनाचूर हुए
कलम की ताकत जब आ जाए हाथ।
