क्लास मॉनिटर
क्लास मॉनिटर
जो क्लास में बने मॉनिटर,
कोरी शान दिखाते है।
आता जाता कुछ भी नहीं,
हम पे रोब जमाते है ।
जब क्लास में टीचर नहीं,
तो खुद टीचर बन जाते है ।
कॉपी पेंसिल लेकर,
बस नाम लिखने लग जाते है
खुद तो हमेशा बाते करें,
हमें चुप कराते है ।
अपनी तो बस गलती माफ,
हमें बलि चढ़ाते है ।
क्लास तो संभाल पाते नहीं,
बस चीखते चिल्लाते है।
भगवान बचाए इस मॉनिटर से,
इन्हें हम नहीं चाहते है।
