कल कभी ना आएगा
कल कभी ना आएगा
जीवन कल का सोच कर
यूं ही गुजर जाएगा
वो कल कभी ना आया है
वो कल कभी ना आएगा
कल के भरोसे बैठ ना तू
किसी काम को टाल ना तू
जीवन का धोखा है कल
कल का इंतजार करता रह जाएगा
कल तलाशने के चक्कर में
तेरा आज भी डूब जाएगा
कल की फरियाद करते करते
आज भी बर्बाद हो जाएगा
अतीत से कुछ सीख कर
आज अभी से शुरुआत कर
बैठो ना कल के भरोसे
कल का इंतजार करता रह जाएगा
सभी कहते रहते हैं कल
पूछो तो ना कोई बता पाएगा
यह कल ना कभी आ पाया है
और ना कभी आ पाएगा
कल करूंगा यह मैं
तू सोचता रह जाएगा
कल के चक्कर में इंसान तू
जीवन में नहीं कुछ कर पाएगा
अनगढ़त सपनों की खातिर
अपना सुख चैन न झोकों तुम
अनिश्चित कल की खातिर
आज का गला ना घोटों तुम
बीती बातों को भूल जाओं
याद करके मत ढ़ोओ
चाहे जैसा भी हो समय
हर एक पल का लुफ्त उठाओं
यह आज भी अतीत बन जाएगा
यह क्षण ना लौटकर आएगा
वह कल कभी ना आया है
वह कल कभी ना आएगा।
