STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

4  

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

कल कभी ना आएगा

कल कभी ना आएगा

1 min
246

जीवन कल का सोच कर

यूं ही गुजर जाएगा

वो कल कभी ना आया है

वो कल कभी ना आएगा


कल के भरोसे बैठ ना तू

किसी काम को टाल ना तू

जीवन का धोखा है कल

कल का इंतजार करता रह जाएगा


कल तलाशने के चक्कर में

 तेरा आज भी डूब जाएगा

कल की फरियाद करते करते

आज भी बर्बाद हो जाएगा


अतीत से कुछ सीख कर

आज अभी से शुरुआत कर

बैठो ना कल के भरोसे

कल का इंतजार करता रह जाएगा


सभी कहते रहते हैं कल

पूछो तो ना कोई बता पाएगा

यह कल ना कभी आ पाया है

और ना कभी आ पाएगा


कल करूंगा यह मैं

तू सोचता रह जाएगा

कल के चक्कर में इंसान तू

जीवन में नहीं कुछ कर पाएगा


अनगढ़त सपनों की खातिर

अपना सुख चैन न झोकों तुम

अनिश्चित कल की खातिर 

आज का गला ना घोटों तुम


बीती बातों को भूल जाओं

याद करके मत ढ़ोओ

चाहे जैसा भी हो समय

हर एक पल का लुफ्त उठाओं


यह आज भी अतीत बन जाएगा

यह क्षण ना लौटकर आएगा

वह कल कभी ना आया है 

वह कल कभी ना आएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational