STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Inspirational

कल का सूरज

कल का सूरज

2 mins
12


कल का सूरज नई रोशनी लायेगा 

कइयों के घर में घोर मातम छा जायेगा 

भारत की तरक्की की रफ्तार अब बढ़ेगी 

नई नई "मुहब्बत की दुकान" की शटर गिरेगी 

विकास का गुलशन और लहलहा उठेगा 

पूरा भारत खुशी से भांगड़ा डांस करेगा 

ईकोसिस्टम को बवासीर सोने नहीं देगा 

विपक्षियों को ईवीएम में फिर से जिन्न दिखेगा 

खैराती पत्तलकार जार जार रोते दिखेंगे 

काटजू जैसे मक्कार प्रपंच रचते दिखेंगे 

योगेन्द्र यादव पप्पू को सांत्वना दे रहा होगा

रवीश कुमार नंगा नाच करता हुआ दिखेगा 

अजीत अंजुम की लंका का कल दहन होगा 

अभिसार, पुण्य प्रसून का भी कल ही मुंडन होगा 

इंडी ठगबंधन के परखच्चे उड़ रहे होंगे 

क्षेत्रीय सूरमा आपस में ही लड़ रहे होंगे 

शेयर बाजार आसमान से बातें करेगा 

युवाओं के सपनों में इंद्रधनुषी रंग भरेगा 

घरों से निकल कर महिलाएं घूमर घालेंगी 

निर्भय होकर पांच साल घर गृहस्थी संभालेंगी 

भारत का सितारा विश्व पटल पर और चमकेगा 

मोदी जी के दम से तिरंगे का सम्मान और बढ़ेगा 

पाकिस्तान के शर्तिया "दस्त" लगने वाले हैं 

शी जिनपिंग के भी कल तो होश उड़ने वाले हैं 

जॉर्ज सोरोस दारू पीकर गम गलत करता मिलेगा 

पश्चिमी देशों में कल का दिन अविस्मरणीय रहेगा 

साईकिल एक कोने में पड़ी झर झर रो रही होगी 

"झाड़ू" कचरे के संग तिहाड़ में सड़ रही होगी 

ठाकरे की ठसक , पंवार की चाणक्य नीति धूल में होगी 

"खानदान" की लुटिया उत्तर प्रदेश में डूब रही होगी 

आंधी में बीआरएस , टीएमसी डीएमके साफ हो जायेंगे 

बीजेडी, फारुख, मुफ्ती, वामपंथी, बसपा हाफ हो जायेंगे 

उड़ीसा पर बीजेपी का कब्जा हो जायेगा 

आंध्र प्रदेश में भी चंद्रबाबू नायडू मुस्कुरायेगा 

दिल थाम के बैठना यारो, सुनामी आने वाली है 

खड़गे जी की नाव बीच भंवर में डूबने वाली है 

हलवाइयों को लड्डू बनाने से ही फुरसत नहीं है 

देश में एक बार फिर से दीवाली मनाने की उम्मीद बंधी है 

आतिशबाजी को इस बार सुप्रीम कोर्ट भी रोक नहीं पायेगा 

कुछ फुंके हुए कारतूसों को रोते देखकर खूब मज़ा आयेगा । 

श्री हरि 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy