किताबों की दुनिया है निराली
किताबों की दुनिया है निराली
कुछ पन्नों में सिमटी है दुनिया सारी
कहीं राणा प्रताप तो कहीं रानी के
जौहर की कहानी
कस्तूरबा जब साथ चली गाँधी के
और अंबेडकर ने संविधान के लिए लड़ाई की
कहीं है विज्ञान की बातें बिखरी
फिर कहीं कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग है जारी
कार्टून करैक्टर अपनेपन से बच्चों को
लुभा रहे
बिल्लू और पिंकी चाचा चौधरी संग आ रहे
कभी न्यूटन फिजिक्स समझा रहा
कभी गैलिलियो आसमान में तारों की
लुका छिपी समझ रहा
जितनी भी पढ़ लो, कम है ये जानकारी
कुछ पन्नों में सिमटी है दुनिया सारी.
