STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

किसान का पसीना

किसान का पसीना

1 min
36

किसान का पसीना चमकता है

धूप में सोने सा वो दमकता है

जितना ज़्यादा पसीना बहता है,

उतना ही ज़्यादा मेघ बरसता है

ये पसीना गंगाजल तो नहीं है,

धरती को ये बड़ा प्यारा लगता है

किसान का पसीना चमकता है


दुष्टों को इसमे से दुर्गंध आती है,

देवों को इसमे से खुश्बु आती है,

ये पसीना वो ही पसंद करता है

जो मेहनत को ख़ुदा समझता है

ये पसीना जब तक बहता रहेगा,

धरती से हमे अन्न मिलता रहेगा,

इस पसीने से अन्न निपजता है

ये ख़ुदा की सबसे प्यारी चीज है

इससे उपजा मेहनत का बीज है

इस पसीने में यहां नहानेवाला ही,

कोई इंसान वाकई इंसान बनता है

किसान का पसीना चमकता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational