ख्याल
ख्याल
आज फिर तेरा ख्याल आया
तुझसे मिलने मेरा हाल आया
तू कहाँ हैं, कैसा हैं और किसके साथ हैं
ये जानने एक सवाल आया
कोई रिश्ता था जो अब नहीं
मिलो का सफर अब याद नहीं
हाँ माना अब हम साथ नहीं
पहले जैसे अब हम यार नहीं
बेझिझक हर हाल बता सके
शायद ऐसे अब हालात नहीं
बिछड़े हम जिसके लिए
ऐसा तो कोई कारण याद नहीं
फिर भी क्यूँ कोई बात नहीं
छोटी सी मुलाकात नहीं
बस इतना सा दिल को मलाल रहा
जब हाल ही में तेरा ख्याल आया

